VS News India | Jind : – जींद, 3 जून | उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि सरकार द्वारा खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में एतिहासिक बढ़ोतरी की है। कपास (लॉन्ग) में 275 रूपये, कपास (मिडियम) में 26० रूपये तथा बाजरे की फसल में 15० रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है।
डॉ. आदित्य दहिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा धान (कॉमन) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1868 रूपये , धान गे्रड ए का मूल्य 1888 रूपये , बाजरे का मूल्य 215० रूपये , ज्वार का मूल्य 262०, मक्का का मूल्य 185० रूपये , अरहर का मूल्य 6 हजार, उड़द का मूल्य 6 हजार, मुंग का मूल्य 7176 रूपये, कपास मिडियम 5515 रूपये , कपास लॉन्ग 5825 रूपये, मुंगफली का मूल्य 5275 रूपये, सोयाबीन का मूल्य 388० रूपये तथा रामतील का मूल्य 6 हजार 695 रूपये प्रति क्विं टल कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2०19-2० में धान (कॉमन) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1815 रूपये , धान गे्रड ए का मूल्य 1835 रूपये , बाजरे का मूल्य 2 हजार रूपये , ज्वार का मूल्य 255०, मक्का का मूल्य 176० रूपये , अरहर का मूल्य 58०० हजार, उड़द का मूल्य 57०० हजार, मुंग का मूल्य 7०5० रूपये, कपास मिडियम 5255 रूपये , कपास लॉन्ग 555० रूपये, मुंगफली का मूल्य 5०9० रूपये, सोयाबीन का मूल्य 371० रूपये तथा रामतील का मूल्य 594० रूपये प्रति क्विंटल था। इस प्रकार से इस वर्ष धान कॉमन में 53 रूपये, धान गे्रड ए में 53 रूपये, ज्वार में 7० रूपये, मक्का 9० रूपये, बाजरे में 15० रूपये, कपास मिडियम 26० रूपये, कपास लॉन्ग 275 रूपये, अरहर 2०० रूपये, उड़द 3०० रूपये, मुंग 146, मुंगफली 185 रूपये, सोयाबीन 17० रूपये, रामतिल 755 रूपये की प्रति क्विंटल के हिसाब से न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की गई है।
