Vs News India | Jind :- जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत सीआईए इंचार्ज राजेश कुमार व उप-निरिक्षक दिलबाग सिंह के कुशल नेतृत्व में जीन्द पुलिस ने 15.06 ग्राम हेरोइन व 902 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
उप-निरिक्षक राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए नरवाना की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए चमेला कालोनी नजदीक बाबूराम पट्रोल पंप नरवाना मौजूद थे कि पीएसआई राजेन्द्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि बलबीर उर्फ हैपी वासी वार्ड नम्बर 3 दिडबा (पंजाब) नशा करने का आदी है व नशीले पदार्थ के साथ देवीलाल स्कूल नरवाना के पास खड़ा है। टीम ने मौके पर रैड करके आरोपी के कब्जे से 15.06 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

902 ग्राम गांजा बरामद।
थाना सदर सफीदों के अंतर्गत गाँव सिवानामाल से आरोपी सतीश के कब्जे से 902 ग्राम गांजा बरामद किया गया। उप-निरिक्षक दिलबाग सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ अपराधों की रोकथाम के लिए गाँव सिवानामाल में मौजूद थे कि उसे ईएचसी रविन्द्र कुमार, एंटी-नारकोटिक्स सैल ने सूचना दी कि सतीश वासी सिवानामाल जो अपने मकान के आस-पास गली में काले रंग की पॉलिथीन में गांजा लिए हुए है। जिस सूचना पर आरोपी सतीश को काबू करके तलाशी ली गई तो 902 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ थाना सदर सफीदों में एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

उपरोक्त दोनों आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसमें आरोपी सतीश उपरोक्त की अदालत द्वारा बेल मंजूर की गई व आरोपी बलबीर उर्फ हैपी का 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया ताकि आरोपी से गहनता से पुछताछ की जा सके।
