सफीदों नगरपालिका चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में शुक्रवार को चेयरपर्सन पद के लिए चार महिलाओं ने अपना नामांकन दाख्खिल करवाया। जिसमें विधायक सुभाष गांगोली की समर्थती उम्मीदवार ज्योति दहिया शहर में अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए पहुंची। वहीं 39 उम्मीदवारों ने नगर पार्षद पद के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है। सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम सत्यवान मान के समक्ष कोर्ट में उनकी मौजूदगी में दाखिल किए। रिटर्निंग ऑफिसर सत्यवान मान बताया कि चेयरपर्सन पद के लिए गीतिका पत्नी प्रशांत, ज्योति देवी पत्नी एंडी दहिया, कांता देवी व सुनीता ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाया है।

पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर एक से देवेंद्र शर्मा व ज्योति देवी, ज्योति बाला, वार्ड नंबर 2 से राकेश कुमार व विक्रम, वार्ड नंबर 3 से रामकुमार, अमित कुमार, बंटी व सवीराजा, वार्ड नंबर 4 से सुनील कुमार व विक्रांत, वार्ड नंबर 5 से सीमा रानी व शिवानी, वार्ड नंबर 6 से अंजू, बाला एवं सीमा देवी, वार्ड नंबर 7 से बबली, रीना, पूजा, वार्ड नंबर 9 से मनोज कुमार, रिंकू, भूपेंद्र सैनी, अमित कुमार व अनु सैनी, वार्ड नंबर 10 से निशा, नवीन भाटिया व रिंपी भाटिया, वार्ड नंबर 11 से अखिल गुप्ता, राजेश कुमार, वार्ड नंबर 12 से कृष्ण जैन और साहिल, वार्ड नंबर 13 से दीपिका व अनीता रानी , वार्ड नंबर 14 से राम भरोसे व अजीत कुमार, वार्ड नंबर 15 से कृष्ण कुमार, बिटटू सिहाग व अंकुश शर्मा, वार्ड नंबर 16 से मंजू , वार्ड नंबर 17 से नरेश कुमार ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम सत्यवान मान ने आगे बताया कि यह प्रक्रिया कल 4 जून दोपहर बाद 3:00 बजे तक चलेगी। उन्होंने बताया कि 6 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 7 जून को 3:00 बजे तक उम्मीदवार चुनाव ना लडऩे के इच्छुक अपना नाम वापस ले सकते हैं। 7 जून को ही 3: 00 बजे के बाद योग्य उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा, एसडीओ विजेंद्र बुरा, असिस्टेंट प्रोफेसर नफे सिंह नेहरा, स्टेनो सतीश कुमार, इलेक्शन ऑफिस से सत प्रकाश कानूनगो सहित अन्य अधिकारी एवं सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
- सिलेंडर लीकेज से फास्ट फूड दुकान में लगी आग, 3 बाइक और स्कूटी भी जलकर राख
- सिमरनजीत सिंह मान की आप के गढ़ में जीत, भाजपा, कांग्रेस और शिअद (बादल) की जमानत जब्त
- कबड्डी में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को एक अंक से तो हिमाचल ने राजस्थान को 5 अंकों से हराया
- तेज रफ्तार कैंटर ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
