VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – शहर के पुराने बस स्टैंड के पास बनी कुछ दुकानों में शराब ठेका खुलने के विरोध में महिलाओं ने असंध-पानीपत रोड को जाम कर दिया। महिलाओं द्वारा करीब डेढ़ घंटे सड़क जाम रखा गई। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिलाओं को समझा ने का प्रयास किया। लेकिन महिलाएं 45 डिग्री तापमान में भी सड़क पर ही डटी रही। महिलाओं ने मांग की कि तब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचता वह जाम को नहीं खोलेंगे। तभी सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार मामले की सूचना एसडीएम सत्यवान मान को दी गई। जिसके बाद मौके पर नायब तहसीलदार रामपााल शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया।

महिलाओं ने कहा कि वह गली पर यहां शराब ठेका नहीं खुलने देंगे। क्योंकि महिला एवं स्कूल की छात्राओं का बस्ती में आना जाना लगा रहता है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति शराब पीकर के उनकी लड़कियों के साथ गलत हरकत करने की कोशिश कर सकता है। वह डर के साए में नहीं रहना चाहिए और वह वार्ड का भी माहौल खराब नहीं होने देंगे। इसलिए वह बस्ती की गली के कोने पर शराब का ठेका नहीं खुलने देंगी। अगर यहां पर शराब ठेका खेला गया तो वह ठेके में आग लगा देंगे। नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा ने शराब ठेकेदारों से बात करके आश्वासन दिया कि वह अपना शराब ठेके कही ओर खोले, ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो। जिसके बाद महिलाओं ने जाम खोला और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
- सिलेंडर लीकेज से फास्ट फूड दुकान में लगी आग, 3 बाइक और स्कूटी भी जलकर राख
- सिमरनजीत सिंह मान की आप के गढ़ में जीत, भाजपा, कांग्रेस और शिअद (बादल) की जमानत जब्त
- कबड्डी में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को एक अंक से तो हिमाचल ने राजस्थान को 5 अंकों से हराया
- तेज रफ्तार कैंटर ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
