VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – सफीदों के नागक्षेत्र हाल में प्रमुख समाजसेवी हरपाल सिंह ने अपनी धर्मपत्नी की याद में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में सिविल अस्पताल जींद के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर पाले राम कटारिया ने शिरकत की। पाले राम कटारिया का सफीदों पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील गहलात राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपीआई ने शिरकत की। जिसमें रक्तदाताओं को बैच लगाकर उनका स्वागत किया। डा.पाले राम कटारिया ने बताया कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। जोकि स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। जब हरपाल सिंह से कैंप लगाने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उनकी धर्मपत्नी सुषमा देवी का कोविड की वजह से स्वर्गवास हो गया था। तो उस वक्त देखा की लोगों को बल्ड की कितनी आवश्यकता होती है।

एवं धर्मपत्नी के स्वर्गवास से पहले से मेरी छोटी बहन का एक रोड एक्सीडेंट हुआ था और चंडीगढ़ पीजीआई में 90 यूनिट उन्हें खून चढ़ाया गया था और उसके बाद भी वह नहीं बच नहीं पाई तो इस वजह से मैंने ठान लिया था कि वह समय-समय पर बल्ड कैंप लगाता रहूंगा। इस अवसर कृष्ण सिंहमार, अनिल कोच, मनीषा भाटिया, मेट्रो बल्र्ड सेंटर जींद की पूरी टीम, प्रदीप बिटानी राम मेहर रंगा, अमित कुरड, पवन कादियान, सुनील मेहरा, जयदीप सिंहमार, कलाकार अशोक वर्मा, गांव पाजू से स्वामी,एडवोकेट,नागक्षेत्र सरोवर के पुजारी साहिल कोशिक,पूर्व सरपंच मोहन विक्रम, रविंद्र वर्मा, विजेंद्र रंगा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
- सिलेंडर लीकेज से फास्ट फूड दुकान में लगी आग, 3 बाइक और स्कूटी भी जलकर राख
- सिमरनजीत सिंह मान की आप के गढ़ में जीत, भाजपा, कांग्रेस और शिअद (बादल) की जमानत जब्त
- कबड्डी में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को एक अंक से तो हिमाचल ने राजस्थान को 5 अंकों से हराया
- तेज रफ्तार कैंटर ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
