VS News India | Reporter – Sanjay Kumar | Safidon : – जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुराधा साहनी ने सफीदों कोर्ट का दौरा किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन में पहुंचने पर बार एसोसिएशन के प्रधान रमेश भारद्वाज व उपप्रधान नरेंद्र सैनी ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। न्यायाधीश अनुराधा साहनी ने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार सफीदों बार एसोसिएशन का दौरा किया है। इस मौके पर उनके साथ एसडीजेएम अजय घणघस, जेएमआईसी ज्योति संधू व जेएमआईसी सारिका विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान गुरु नानक सेवा संघ के प्रधान श्याम लाल के सहयोग से कोर्ट परिसर में एक त्रिवेणी के पेड़ लगाई गए। बार रूम में बार एसोसिएशन के सदस्यों ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को वकीलों की समस्याओं से अवगत करवाया। वकीलों ने उनसे अनुरोध किया किया कि जींद सैशन कोर्ट में सफीदों के वकील सोमवार को पैरवी करने आ रहे हैं और वह स्थिति यथावत रखी जाए।

कोरोनाकाल से पहले सफीदों में फैमिली कोर्ट महीने में दो बार लगती थी, जिसको दोबारा से लगाने का अनुरोध न्यायाधीश से किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुराधा साहनी ने कहा कि उन्होंने पहले ही सफीदों बार एसोसिएशन कि प्रशंसा सुनी थी, आज के दौरे के दौरान उसके अनुरूप ही पाया। उन्होंने बार एसोसिएशन को उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया और साथ ही कोरोना का कारण अभी फैमिली कोर्ट महीने में एक बार लगाने का आदेश दिए। इस मौके पर एडवोकेट बृजेश्वर अग्रवाल, दलबीर देशवाल, एमपी जैन, निर्मलजीत सिंह, कपूर सिंह, प्रवीन भारद्वाज, निर्मल संधू, जसबीर मलिक, परमाल जागलान, सतीश दलाल, आरके धानिया, विनय धींगडा, बलिंदर बैरागी ,हरीश वशिष्ठ व सुनील कौशिक सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।

