VS News India |Punjab : – पंजाब के मोगा जिले के नाथुवाला गरबी गांव में शुक्रवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक परिवार में ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनी गई|दरअसल इस परिवार के बेटे ने अपने घर के सभी सदस्यों को गोलियों से छलनी कर दिया और आखिर में खुद को भी गोली मार ली |छानबीन कर रही पुलिस ने बताया गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव के लोग डर गए और वह अपने घरों से बाहर निकल आये| जिसके बाद उन्होने उस घर की तरफ रुख किया जहां से उन्हें गोली चलने की आवाज आ रही थी|जब वह मौके पर पहुंचे तो वह सन्न रह गए, घर में गोलियों से छलनी छह लाशें मिलीं| इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को इस घटना में बारे में सूचित किया| जहां सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और अपनी कार्रवाही को अंजाम देने में जुट गई|पुलिस ने आगे बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिससे यह पता चला कि बेटे ने पहले परिवार के 5 सदस्यों की हत्या की फिर खुद भी जान दे दी|साथ ही सुसाइड नोट में बेटे ने शादी के दबाव को घटना की वजह बताया है|पुलिस के मुताबिक बेटे का नाम संदीप सिंह उर्फ सन्नी है और उसने अपने माता-पिता, बहन, भांजी, दादा और दादी पर गोलियां चलाईं। 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दादा गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें फरीदकोट की बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक बेटा जबरन शादी करवाये जाने से नाराज था| मर्दाना कमजोरी के चलते वह शादी नहीं करना चाहता था| उसे शक था कि परिवार का अकेला लड़का होने के बाद शादी करके वह बाप बनेगा भी या नहीं|लेकिन कुछ महीने पहले परिवार ने उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर जबरदस्ती शादी तय कर दी| शादी होने में करीब डेढ़ महीना बाकी रह गया था| सभी तैयारियों में लगे हुए थे| तभी नाराज बेटे ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया और अपनी रिवॉल्वर से परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर दी|
