VS News India | Viney Balmiki |Shravasti :– बीएसए के नेतृत्व में 31 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार श्रावस्ती मे पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से ABRCC और NPRCCs ” स्टूडेंट लर्निंग आउटकम -Roadmap के तहत डेमो स्कूलों और बाकी स्कूलों में हो रहे कार्य के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जहां पर बीएसए महोदय ने डेमो स्कूलों का अपडेट लिया, उन स्कूलों को एबीआरसी को सौंपा गया था। एक के बाद एक एबीआरसी ने बालसंसद, पुस्तकालय, विधानसभा और छात्रों के सीखने के स्तर पर अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने छात्रों के स्तर को आसानी से आकलन करने के लिए एक मूल्यांकन टेम्पलेट विकसित करने का भी सुझाव दिया।
