VS News India | Deepak Kumar | Uchana : – सरकार द्वारा धान खरीद देरी से करने को लेकर किसानों में रोष । कल किसानों द्वारा उचाना के मण्डी सैक्टरी को धान की खरीद देरी से करने को लेकर दिया था ज्ञापन उसी ज्ञापन पर क्या कारवाही हुईं। किसान नेता आजाद पालवा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने अपने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि यदि एमएसपी पर कोई आंच आयेगी या किसान की जमीन पर को आंच आयेगी तो मैं अपना त्याग पत्र दे दुगा और ये बड़े दुख की बात है और दुष्यंत चौटाला के लिए डूब कर मरने की बात है। आज सरकार ने खुला कर दिया की हम बाजरे की खरीद एमएसपी पर नही करेंगे। तो दूसरी ओर मण्डी सैक्टरी का कहना है कि आज मण्डी में सभी डेरियो पर राउंड लगा चुके हैं मोशचर ठीक न होने के कारण कुछ परेशानी आ रही है आज फिर सायं को दुबारा राउंड लगाया जाएगा जिसका मोशचर ठीक होगा उसको सरकार की गाइड लाइन के आधार पर खरीद लिया जायेगा।
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
- सिलेंडर लीकेज से फास्ट फूड दुकान में लगी आग, 3 बाइक और स्कूटी भी जलकर राख
- सिमरनजीत सिंह मान की आप के गढ़ में जीत, भाजपा, कांग्रेस और शिअद (बादल) की जमानत जब्त
- कबड्डी में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को एक अंक से तो हिमाचल ने राजस्थान को 5 अंकों से हराया
- तेज रफ्तार कैंटर ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
