VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – कस्बे के बिजली बोर्ड सफीदों के प्रांगण में एचएसईबी वर्कर यूनियन की केन्द्रीय समिति के आह्वान पर ऑनलाइन ट्रान्सफर पॉलिसी के विरोध में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस गेट मीटिंग की अध्यक्ष्ता सुरेश खर्ब और संचालन सूबे सिंह ने किया। इस मीटिंग में निगम मैनेजमेंट को इस पॉलिसी से आम जनमानस को होने वाले नुक्सान और कर्मचारियों के ऊपर पडऩे वाले दुस्प्रभावो के बारे में विस्तार से बताया गया हैं। सभी ने यह पालिसी पूर्ण रूप से कर्मचारी विरोधी हैं। सरकार की पॉलिसी के विपरीत बिजली विभाग में गृह क्षेत्र में तैनाती ना करने और वेकेंट पोस्ट को ब्लॉक करने की शर्त डालकर कुछ अधिकारी सरकार और कर्मचारियों के बीच टकराव पैदा करना चाहते हैं। प्रांतीय उप प्रधान जय सिंह बीटाणी ने कहा कि अगर सरकार उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा तथा कर्मचारियों पर से काम का बोझ कम करना चाहती है तो विभाग की रिस्ट्रक्चरिंग जल्द लागू कर खाली पदों पर भर्ती करें तथा निजी कंपनियों से बिजली खरीद कर सरकारी थर्मल को बंद करने तथा पदों को समाप्त करने की नीति को बंद करें। सभी कर्मचारीयों ने पालिसी को रद्द करने का आह्वान किया। मुख्य रूप से गेट मीटिंग का समर्थन में प्रधान जितेंदर भारद्वाज, अनिल पुनियां, राकेश चंद्र, वजींर लाम्ंबा, शिव कुमार, मोहिंदर खेड़ा, नरेश गांगोली, दलेर, रवि नरवाल, रतन लाल वर्मा, कप्तान सिंह, अनिल मोटू,अमित कुमार, अनिल डिडवाड़ा आदि काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।
