VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – नगर के सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी में अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा अभिनंदन एवं परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें बम्तौर मुख्यातिथि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल व विशिष्टातिथि हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन भ्श्रवण कुमार गर्ग पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला द्वारा की गई थी। इस अवसर पर सामाजिक संस्था उड़ान ट्रस्ट गु्रप व इरा फाऊंडेशन की बच्चियों ने अपने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस आयोजन में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रपति अवार्ड से नवाजे गए नरवाना निवासी नरेंद्र गर्ग को भी मंच पर अतिथियों द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यातिथि दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने कहा कि समाज को महाराजा अग्रसैन के पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है। महाराजा अग्रसैन के विचार समाज को आज भी दिशा दिखा रहे हैं। यह समाज धर्म की रक्षा और सर्वसमाज के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहा है। देश के कौने-कौने में समाज के व्यक्ति सामाजिक व धार्मिक कार्यों में लगे हुए हैं। देश व प्रदेश में जगह-जगह हॉस्पिटल, धर्मशाला, मंदिर, गौशाला व स्कूल आदि बनाकर समाज के लोग जनता की सेवा में लगे हुए हैं। यहां तक कि देश की आजादी व तरक्की में वैश्य समाज की अहम भूमिका है। इतना ही नहीं वैश्य समाज के व्यक्तियों ने व्यापार व उद्योग जगत में भारत देश का नाम विश्व स्तर पर चमकाने का काम किया है। समारोह का संयोजन अग्रवाल वैश्य समाज सफीदों विधानसभा अध्यक्ष प्रवीन मित्तल ने किया। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष तायल, प्रदेश महामंत्री राजेश सिंगला, प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बृजेश्वर अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवचरण गर्ग, प्रदेश संगठन सचिव बिल्लू सिंगला, महिला प्रदेशाध्यक्ष सुशीला सर्राफ, पूर्व प्रदेश युवा अध्यक्ष विकास गर्ग व छात्र ईकाई प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश गर्ग ने भी विशेष रूप से शिरकत की।
