VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – नगर के मिनी सचिवालय के कर्मचारियों ने एसडीएम मनदीप कुमार को विदाई दी। मिनी सचिवालय में विदाई के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कर्मचारियों ने एसडीएम मनदीप कुमार को विदाई देते हुए स्मृति चिन्ह से नवाजा। बता दें कि एसडीएम मनदीप कुमार का सफीदों से पंचकुला तबादला हो गया है। अपने संबोधन में एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि सफीदों का उनका कार्यकाल बहुत ही बेहतरीन रहा है तथा यह कार्यकाल उन्हे स्मरणीय रहेगा। इस क्षेत्र के लोगों का स्वभाव काफी शालीन व सहयोगात्मक है। हर स्थिति में यहां के लोग प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं। यहां के कर्मचाारियों का भी उन्हे पूरा सहयोग प्राप्त हुआ है तथा सभी कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते हैं। उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे इसी प्रकार निष्ठा व लग्र के साथ कार्य करते रहें। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुप्रिडेंट सुरेंद्र रेढू, हेड क्लर्क सतीश सहरावत, सुशील कुमार, मोहित गर्ग, जोनी, सुरेश कुमार व सोनिया सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
