VS News India | Reporter – Sanju | Safidon सफीदों के नए एसडीएम प्रीतपाल में मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। बता दें कि एसडीएम प्रीतपाल नारनौल से तबादला होकर सफीदों आए हैं और उन्होंने मनदीप कुमार का स्थान लिया है। अपने संबोधन में एसडीएम प्रीतपाल ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जनसमस्याओं का निपटान है और सरकार की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन करवाना है। इसके अलावा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों व उनके मानकों पर उनकी विशेष नजर रहेगी। उन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों से कहा कि वे बेहतरीन तरीके से कार्य करें। वे यह सुनिश्चित करें कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए तथा कार्यालय में कोई भी फाइल पेंडिंग भी ना रहे।
