VS News India | Reporter – Vinay Balmiķi | Shravsti : – श्रावस्ती। साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे बाइक सवार समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार थाना सोनवा अन्तर्गत ककंधू निवासी राम सूरत अपने बाइक से भिनगा के तरफ अपने गांव जा रहे थे तभी साइकिल पर लकड़ी लेकर एक युवक निकल थाना कोतवाली भिनगा अन्तर्गत पेट्रोल पंप के आगे सिसवा मोड़ के पास निकल पड़ा जिसको बचाने के चक्कर मे बाइक चालक राम सूरत 45 वर्ष व बाइक पर सवार राम छत्तर 70 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि साइकिल सवार अपनी साइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगो द्वारा 108 एम्बूलेंस को सूचना दी गई। सूचना के करीब घंटो बाद पहुंची एम्बूलेंस से घायल को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा ले जाकर भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक उपचार जारी है।
