VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन सफीदों विधायक सुभाष गांगोली ने खेल मंत्री से एतिहासिक गावं हाट में बड़ा खेल स्टेडियम बनवाने की मांग रखी है। विधायक सुभाष गांगोली ने मंत्री से मांग करते हुए कहा कि है गांव हाट दस हजार से भी ज़्यादा आबादी का गांव हैं। यहां आस-पास के गांवों के युवाओं के लिए खेलने का कोई स्टेडियम नहीं है। जबकि हाट गांव में हर वर्ष बड़ी खेल प्रतियोगिता का आयोजन गांव कमेटी की तरफ से किया करवाया जाता है। इसलिए गांव हाट में युवाओं के लिए खेल स्टेडियम की जरूरत है, ताकि आस-पास के युवा भी खेल सकें और मेडल जीतकर अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन करने में सक्षम हो। इसके मांग के अलावा सफीदों शहर में स्थित महाराजा जन्मेजय खेल स्टेडियम में पीने के पानी व रख-रखाव के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की भी मांग रखी गई है। गांगोली ने बताया कि शहर के बीचों बीच होने के कारण रोजाना शहर के हजारों निवासी सुबह की सैर के लिए स्टेडियम में आते पर उनके लिए कोई सुविधा नही हैं। जबकि स्टेडियम की दुकानों के किराए की खुद की आय है। इसलिए मंत्री से पूछा कि सफीदों स्टेडियम में बनी 80 दुकानों का जितना भी किराया आता है, उस किराए को स्टेडियम के रख-रखाव के लिए क्यों नहीं खर्च किया जा रहा।
