VS News India | Reporter – Sanju | Safidon: – कस्बे के न्यू बीएसएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वीरवार को तनाव रहित परीक्षा के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता गीता ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में कार्यरत डॉ. प्रेरणा डावर रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक अनिल खर्ब द्वारा की गई थी। कार्यशाला में डॉ. प्रेरणा डावर ने बच्चों को एक कहानी के माध्यम से तनाव मुक्त रहने के विषय में समझाया। उन्होंने कहा की अगर हम काम करते वक्त तनाव में रहते हैं तो हमारे सामने बहुत मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं।

अगर हम तनावमुक्त रहकर मुस्कुराते हुए, दृढ़ निश्चय से काम करते हैं तो हमारी मंजिल दूर नहीं होती। परीक्षा से पहले अगर हम पढ़ाई के साथ-साथ दिमाग को कुछ समय के लिए आराम भी देते हैं तो हमारे अंदर विश्वास बढ़ जाता हैं और हमें कुछ भी मुश्किल नहीं लगता। अपनी सोच को नकारात्मक नहीं अपितु सकारात्मक बनाना हैं। अपने लक्ष्य को पाने के लिए हमें अपने लक्ष्य पर फोकस करते हुए सभी का सहयोग, विश्वास, मुस्कुराहट, हिम्मत और ताकत से काम करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन अरुण खर्ब ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया। प्रधानाचार्य सतिंदर कुमार गौतम ने भी बच्चों को संबोधित किया।
