VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव रोझला में चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 24 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी भगत सतीश जांगड़ा ने रिबन काट कर किया। प्रतियोगिता का पहला मैच उपमंडल के गांव हाट व बहादुरगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में बहादुरगढ़ की टीम ने आठ विकेट खोकर 55 अंक बनाएं। जिसके बाद गांव हाट की टीम ने सात विकेट खोकर जीत हासिल की। दूसरा मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सफीदों शहर की टीम ने गांव बिटानी टीम के सामने 81 अंक का लक्ष्य रखा। जिसमें बिटानी की टीम चार विकेट खोकर आखिर आठ ओवर तक 73 अंक की बना पाई। नौ अंक से सफीदों की टीम ने जीत हासिल की। तीसरा मैच करनाल के गांव बिलोना व पिल्लूखेड़ा ब्लाक के गांव रजाना खुर्द के बीच खेला गया।

इस मैच में गांव रजाना खुर्द की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवाकर 70 अंक का लक्ष्य रखा। जिसके बाद करनाल के बिनोला गांव की टीम के मुख्य तीन खिलाडिय़ों को बालर आशीष ने पहले ओवर में ही एक साथ आउट कर हैट्रिक बनाई। एक बार तो करनाल टीम हारती हुई दिखाई दे रही थी, लेकिन बिलोना टीम के खिलाड़ी प्रदीप ने छक्कों के हैट्रिक लगाकर पांचवें ओवर में ही टीम को जीत दिलवाने का काम किया। इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजक सोमबीर सैनी, संदीप, अमन, सरपंच कुलदीप, राजेश, काकू सिल्लाखेड़ी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
