VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – मोबाईल फोन के माध्यम से धन एंठने की साजिशों की श्रंृखला मे किसी युवक ने सफीदों उपमंडल के गांव रिटोली के एक युवक चुन्नी की पचास हजार रूपए की राशी हड़प ली। चुन्नी ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि उसका भाई कई साल पहले हिमाचल के बद्दी मे काम करता था जहां से उसके दोस्त सुनील का फोन उसके मोबाईल फोन पर आया। शिकायतकत्र्ता के अनुसार सुनील ने उसे कहा कि एक फोन आएगा बात कर लेना। चुन्नी के अनुसार उसके बाद एक व्यक्ति का फोन उसके मोबाईल पर आया जिसने खुद को बीमा क पनी का कर्मी बताते हुए जमा से बढी हुई राशी वापस करने के वायदे के साथ उसके खाते मे कई बार मे कुल पचास हजार रूपए की राशी डलवा ली जो वापस उसके खाते आज तक नही आई। शिकायतकत्र्ता ने बताया कि जालसाज का फोन या तो बंद मिलता है और मिलता है तो वह कुछ समय मे राशी भिजवाने की बात करता है।
