VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – पिल्लूखेड़ा पुलिस ने इस कस्बे के अजय नाम के युवक की शिकायत पर शिकायतकर्ता को गलत कामों के लिए प्रेरित करने और उस पर दबाव बनाने के आरोप में इसी कस्बे की महिला सुमन व उसके पति कुलदीप को आपराधिक मामले में नामजद किया है। इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार अजय ने पिल्लूखेड़ा पुलिस को दी शिकायत में कहा कि आज उसकी आयु 18 बरस है और 2 वर्ष पहले से आरोपियों ने उसे गलत कामों के लिए प्रेरित किया व उस पर दबाव बनाया जिसके कारण उसने आत्महत्या का प्रयास किया।

बता दें कि शिकायतकर्ता अजय ने शुक्रवार को जहर गटक लिया था। ऐसी स्थिति में उसे जींद के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया और अब उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी युगल के खिलाफ दर्ज मामले में पोक्सो अधिनियम की धारा 18 भी जोड़ी है क्योंकि शिकायतकर्ता जुर्म के समय नाबालिग बताया गया। इस मामले की जांच पीलूखेड़ा थाना प्रभारी छत्रपाल कर रहे हैं।
