VS News India | Reporter – Sanju | Safidon: – उपमंडल के गांव मुआना में बने शिव मंदिर से एक युवक द्वारा शिव की प्रतिमा की खंडित कर दिया गया। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर गांव मुआना निवासी युवक मछंदर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस को दी शिकायत में मंदिर के पुजारी दीपक ने कहा है कि गांव मुआना में नजदीक गौशाला के पास सभी ग्रामीणों ने मिलकर एक शिव मंदिर बनाया हुआ है। इस मंदिर में कई प्रकार की मूर्तियां रखी हुई हैं।

गांव के युवक मछंदर ने तीन मार्च को दो मूर्तियों को तोड़कर उनको खंडित कर दिया। जिस पर पुजारी ने सुबह देखा तो उपरोक्त मूर्तियां टूटी हुई थी। उन्होंने गांव के गणमान्य व्यक्तियों को बुलाकर खंडित मूर्तियों की जानकारी दी। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को खंड के ही गांव कुरड़ से गिरफ्तार कर बंद हवालात किया गया है।
