VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरपुर के निकट भीषण सड़क हादसा हुआ है। दो बाइकों के आपस मे टकराने से ककरा निवासी दुर्विजय की मौत हो गई। जबकि एहशान रजा, अख्तर रजा गम्भीर रूप से घायल हुए। घायलों को सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल बहराइच के लिए रेफर कर दिया है। वहीं पुल्स ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे का कारण तेज गति व वाहन से नियंत्रण हटना बताया जा रहा है।

