VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – मौका था, दस्तूर था अल्लाह की इबादत का। ऐसे में भला कोई मुस्लिम भाई कैसे पीछे रहता। गांव से लेकर शहर तक मस्जिदों में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने इबादतगाहों में सजदा किया। कहना गलत न होगा कि अल्लाह की इबादत में हजारों हाथ उठे। इस दौरान मुस्लिम भाइयो ने मुल्क में अमन और सलामती की दुआ मांगी। जिले भर में मस्जिदों में सुबह 8 बजे से ही नमाजी जुटने लगे। वहीं भिनगा स्थित ईदगाह में साढ़े नौ बजे ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद रही। भिनगा स्थित ईदगाह पर ड्रोन और दूरबीन से लैश पुलिसकर्मी नमाज सम्पन्न कराने के लिए डटे रहे। वहीं डीएम दीपक मीणा और एसपी आशीष श्रीवास्तव ने भी ईदगाह पर पहुंचकर नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी।

