VS News India | Jind :- जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी निरिक्षक समरजीत सिंह के कुशल नेतृत्व में राकेश वासी हथवाला के कब्जे से 190 ग्राम चरस बरामद की है।सह-उप-निरिक्षक सुल्तान सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ बस अड्डा जुलाना हाजिर थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि राकेश वासी हथवाला नशीला पदार्थ बाहर से लाकर बेचने का धन्धा करता है।

आज वह नशीला पदार्थ लेकर अपने गाँव से बूढाखेडा लाठर के रास्ते से मण्डी जुलाना की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से 190 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी उपरोक्त के खिलाफ थाना जुलाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।आरोपी को आज अदालत में पेश करके 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया है।

