VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – नगर पालिका चुनाव में सफीदों में अंतिम दिन शनिवार को प्रधान पद के लिए 10 महिलाओं ने नामांकन दाखिली करवाए। साथ 17 वार्डों के 34 ने नगर पार्षद पद के लिए अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिसमें सफीदों में प्रधान पद के लिए 14 व नगर पार्षद के 77 ने अपना नामांकन दाखिली हुए है। रिटर्निंग ऑफिसर सत्यवान मान ने बताया कि इनमें प्रधान पद के लिए महिला नीलम, मंजूलता, अरुणा जैन, अनीता रानी, रितू रानी, कोमल रानी, रेखा, मूर्ति देवी, मालती, सुनीता, गीतिका , ज्योति देवी, कांता देवी व सुनीता शामिल है। शनिवार को नामांकन भरने की प्रक्रिया के दौरान जिला उपायुक्त डा. मनोज कुमार भी मौके पर पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने एसडीएम सत्यवान मान से चुनाव संबंधी जानकारी हासिल की। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत दी कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए तथा पूरा चुनाव निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार संपन्न करवाएं। वहीं नगर पार्षद पद के अंतिम दिन वार्ड नंबर एक से संजय कुमार व प्रवीण कुमार, वार्ड नंबर 2 से राममेहर व दीपक, वार्ड नंबर 4 से दीपक कुमार व बलवान, वार्ड नंबर 5 से सरला रानी, वार्ड नंबर 7 से बबली व सोनिया, वार्ड नंबर 8 से मधु रानी, वार्ड नंबर 9 से विकास सैनी, वार्ड नंबर 10 से नवीन कुमार, वेद प्रकाश, प्रवीण कुमार व कमलदीप, वार्ड नंबर 11 से अमन कुमार, वार्ड नंबर 12 से वरुण मंगला, वार्ड नंबर 13 से स्वाति जैन, वार्ड नंबर 14 से कृष्ण कुमार, नीरू व प्रवेश कुमारी, वार्ड नंबर 16 से रामरती व वार्ड नंबर 17 से नरेंद्र कुमार ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। एसडीएम ने कहा कि अब 6 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 7 जून को 3 बजे तक चुनाव नही लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार अपना नाम वापिस ले सकते हैं। 7 जून को ही सांय 3 बजे के बाद योग्य उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 19 जून की सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा। 22 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। एसडीएम सत्यवान मान ने कहा कि चुनाव आयोग ने जींद जिला के लिए चुनावी खर्च की निगरानी के लिए उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त करनाल नरेंद्र कौशिक की बतौर पर्यवेक्षक नियुक्ति की है। उन्होंने उम्मीदवारों से आह्वान किया कि वे अपना चुनावी खर्च हर रोज प्रशासन की ओर से दिए गए रजिस्टर में दर्ज करें तथा उसकी जानकारी नियुक्त पर्यवेक्षक को दें। उन्होंने बताया कि सफीदों नगर पालिका के चुनाव के लिए बतौर चुनावी ऑब्जर्वर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुखदेव तथा बीडीपीओ पिल्लूखेड़ा अशोक की नियुक्ति की गई है। अगर किसी भी उम्मीदवार या आम जनता को चुनाव संबंधी कोई भी समस्या आए तो वे उनके मोबाइल नंबर क्रमश: 9467094131 तथा 8222000113 पर संपर्क कर सकते हैं।
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
- सिलेंडर लीकेज से फास्ट फूड दुकान में लगी आग, 3 बाइक और स्कूटी भी जलकर राख
- सिमरनजीत सिंह मान की आप के गढ़ में जीत, भाजपा, कांग्रेस और शिअद (बादल) की जमानत जब्त
- कबड्डी में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को एक अंक से तो हिमाचल ने राजस्थान को 5 अंकों से हराया
- तेज रफ्तार कैंटर ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
