VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले 17 वर्सीय युवक को तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने रौंद दिया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना श्रावस्ती जनपद के थाना क्षेत्र इकौना कटरा मार्ग बौद्ध परिपथ स्थित खावापोखर गांव के पास की है जहां आज सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले 17 वर्षीय युवक आसिफ पुत्र मुस्तफा निवासी इकौना को एक तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने रौंद दिया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक वहां छोड़ मौके से फरार हो गया सूचना पर पहुंची डायल 100 व स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है। वही घटना को को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
