VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – देवीपाटन मंडल के डीआईजी राकेश कुमार ने गुरुवार को इकौना थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। थाना पहुंचते ही डीआईजी को गार्ड आफ आनर दी गई। इसके बाद उन्होने थाने के कार्यालय में जाकर अभिलेखो के रखरखाव को देखा। उन्होंने मालखाना, हवालात, भोजनालय के साथ ही परिसर की साफ-सफाई भी देखी और संतोष जताया। आरक्षी बैरक मे खिडकी के शीशे टूटे देख उसे ठीक कराने के निर्देश दिये।कम्पयूटर रूम तैनात कर्मी को आवश्यक निर्देश भी दिया। डीआईजी ने त्यौहार रजिस्टर आदि देख पुराने दर्ज मुकदमो को जल्द चार्जसीटेड करने के निर्देश दिए। वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जल्द जेल भेजने की हिदायत दी। डीआईजी ने एंटी रोमियो में तैनात महिला पुलिस कर्मियों को स्कूलों के आसपास गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। डीआईजी चौकीदारों से मिले और उनसे बातचीत कर जानकारियां हासिल की। इसके बाद वो जिला मुख्यालय पर पुलिस ऑफिस का निरीक्षक किया व पत्रकारों से बात किया शुक्रवार को सुबह सात बजे पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेंगे तथा पुलिस लाइन का निरीक्षण भी करेंगे । इस दौरान सीओ भिनगा डॉ. जेबी यादव, इकौना थाना निरीक्षक जयनरायन शुक्ल, उपनिरीक्षक रमांकात तिवारी, विधासागर पांडे, अखिलेश पांडे आदि मौजूद रहे।
