VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उत्तर भारत में स्थित अकाल अकादमी के 129 स्कूलों के 60 हजार विद्यार्थियों ने ड्रग-अवेयरनेस वेबिनार में भाग लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जिसको वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स, लंदन में ग्लोबल रिकॉर्ड स्थापित किया है। इस वेबिनार में गुरुद्वारा सच्चा सौदा अकाल अकादमी के 210 छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें 45 मिनट के वेबिनार को यूट्यूब और फेसबुक पर रियल टाइम लाइव स्ट्रीम किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सा पेशेवर डॉ.कर्नल राजिंदर सिंह, निदेशक अकाल ड्रग डी एडिक्शन सेंटर्स और डॉ. एनएल गुप्ता चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट,अकाल ड्रग डी एडिक्शन सेंटर्स द्वारा बच्चों को नशीले पदार्थों के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। इस वेबिनार में अकाल अकादमी के स्कूलों के साथ-साथ अकाल यूनिवर्सिटी, इटरनल यूनिवर्सिटी व आम लोगों ने भी भाग लिया था। जिनकी कुल संख्या 1 लाख एक हजार 800 रही। प्रिंसिपल राजविंदर कौर ने कहा कि बच्चों के जीवन को नशों से बचाया जा सकता है और इसी तरह की शिक्षा हम अकाल अकादमी गुरुद्वारा सच्चा सौदा के बच्चों को प्रदान करते हैं। इस बात पर भी जोर दिया कि केवल मूल्य-आधारित शिक्षा के ध्यम से ही बच्चों को जागरूक करके भी जीवन सुधारा जा सकता है।
