How Does A Computer Work
कंप्यूटर हमारी जिन्दगी में बहुत अहम रोल निभा रहा है और हमारे बहुत सारे काम भी करता है लेकिन कंप्यूटर असल में केवल तीन कार्य ही है जो करता है Input, Processing and Output इस प्रोसेस को कंप्यूटर की भाषा में IPO भी कहते हैं कंप्यूटर को यह कार्य करने के लिए कुछ Devices की जरूरत होती है | जैसे की Input का कार्य करने के लिए Input Devices और Processing का कार्य करने के लिए Processing Devices इस प्रकार Computer Output दिखाने के लिए Output Devices की मदद भी लेता है |

