करनाल और सिरसा से शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट अब पूरे हरियाणा में लागू होगा.
VS News India | करनाल. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक राज्य में कुल 500 डिपुओं/ फेयरप्राइस शॉप को ‘ग्राहक सेवा केंद्र’ (Customer Service Centers) में बदला जाएगा. इसके अलावा इनको बैंकिंग सेक्टर से जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी तक यह योजना पायलट के तौर पर प्रदेश के दो जिलों करनाल और सिरसा (Karnal and Sirsa) में शुरू की गई थी. बता दें कि उपमुख्यमंत्री के पास इस समय खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का प्रभार भी है.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में पायलट के तौर पर प्रदेश के पांच जिलों में 4 बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ मिलकर डिपुओं के माध्यम से सस्ती दरों पर ‘फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी)’ उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस योजना के तहत करनाल, सिरसा, फतेहाबाद, यमुनानगर, पंचकुला जिला में अभी तक 63 शॉपस के साथ डाबर इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, मैरिको लिमिटेड, कोका-कोला कंपनी, एल्प्रो कंज्यूमर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को जोड़ा गया था. इन शॉप ने उक्त कंपनियों से 7.04 लाख रुपए की इनवेंटरी खरीद की है और 2.29 लाख रुपए के प्रोडेक्ट की बिक्री हुई है. अब यह योजना राज्य के सभी 22 जिलों में शुरू की जाएगी.
