VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – कस्बे के आदि शंकराचार्य कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षक दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को स्मृति चिन्ह समर्पित कर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल की छात्राओं द्वारा अनेकों सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के चेयरमैन कलाधारी गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य डॉ आरयू तिवारी द्वारा की गई थी। डॉ आरयू तिवारी ने बताया कि 5 सितंबर को पूरे भारतवर्ष में डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन की याद में शिक्षक दिवस रूप में मनाया जाता है। सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।साथ ही डॉक्टर आरयू तिवारी ने कहा कि शिक्षक केवल वेतन भोगी कर्मचारी नहीं है,अपितु राष्ट्र का निर्माता है। सत्य यह है आज शिक्षक अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन हो रहा है।

किंतु इसके अनेक कारण हैं। वास्तविकता यह है कि आज शिक्षक समाज एवं राष्ट्रीय से जिस सम्मान की उपेक्षा करता है। उसे वह उपेक्षित रहता है। अपने वक्तव्य में अंत में उन्होंने कहा कि दीपक का तो जलना काम है, चाहे मंदिर में जले या मरघट मैं जले । यदि समाज या राष्ट्र शिक्षक से त्याग की अपेक्षा करता है तो शिक्षक को उचित सम्मान देना होगा। इस मौके पर स्कूल संचालक डॉ अमित गौतम ने भी शिक्षकों को बधाई दी।
- करनाल में दो ट्रालों में भीषण टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
