VS News India | सफीदों गैस एजेंसी रोड पर बाइक सवार एक व्यक्ति को धक्का देकर दो लाख रुपये छीनने के आरोपियों को जींद पुलिस द्वारा बहुत ही कम समय में काबू कर लिया गया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंच सकी।आरोपी सफीदों संदीप व दीपक वार्ड नंबर 14 आदर्श कॉलोनी सफीदों के रहने वाले हैं।

दिनांक 03.09.2022 को गांव उरलाना कलां के जजबीर सिंह ने थाना शहर सफीदों में शिकायत दी थी कि वह शनिवार को एक्सिस बैंक में आया और वहां से अपने चाचा द्वारा दिए हुए दो लाख रुपये की राशि को लेकर घर जा रहा था। जैसे ही वह फाटक पार कर के गैस एजेंसी रोड पर पहुंचा तो एकदम से दो युवक बाइक पर आए और उसकी बाइक को धक्का देकर गिरा दिया। फिर दोनों युवक उससे दो लाख रुपये की रकम छीनकर फरार हो गए। उसने अपने आप को संभालकर बाइक उठाकर उन दोनों युवकों की मोटरसाइकिल का पीछा किया लेकिन वे दोनों युवक फरार हो गए। इस घटना में गिरने के कारण उसको हाथ में चोट भी आई है। जिस पर थाना शहर सफीदों में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही शुरू की गई।

थाना शहर सफीदों प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि वे सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर युवकों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया। युवक पास ही एक सीसीटीवी में कैद हो गए जिसकी मदद से उनकी पहचान कर काबू कर लिया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिस दौरान 2 लाख रुपए की नगदी व वारदात के दौरान प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।
- बजट से देश का भविष्य उज्ज्वल और अर्थव्यवस्था होगी मजबूत: विजयपाल
- नियमों की अवहेलना के चलते सफीदों प्रशासन ने नगर के जींद रोड़ स्थित आरएस सिनेमा थिएटर को वीरवार को सील कर दिया गया।
- पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन व ₹66000 किए बरामद।
- Good Morning Shayari and SMS | Dil Ki Baat Shayari Ke Sath | Part 3
- सफीदों पुलिस ने बोलेरो गाड़ी से बरामद की 360 बोतले देसी शराब, चालक के खिलाफ केस दर्ज
- पिल्लूखेड़ा बीडीपीओ कार्यालय में हुआ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण समारोह
