VS News India | Kurlan : – गांव कुरलन के खिलाड़ियों ने रेस प्रतियोगिता में जींद जिले के जुलाना में रेस प्रतियोगिता में भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन कर अच्छा स्थान ग्रहण किया । इसी उपलक्ष में गाव कुरलन के युवा साथियों ने मिलकर खिलाड़ियों का मान सम्मान किया। वही युवा समाजसेवी दीपक पाल ने बताया कि गांव के खिलाड़ियों को बढ चढ कर भाग ले। आगे ओर अपने स्तर पर मान सम्मान सामाजिक कार्यो में किया जाएगा ताकि ओर युवा खेलो के प्रति आगे बढ़े। ताकि देश व प्रदेश के साथ गांव का भी नाम हो। वही खिलाड़ियों को खेल स्टेडियम की समस्या है गांव कुरलन के युवा पिछले दिनों मे अधिकारी से मिले उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही कार्य शुरू होगा। साथ ही जो भी समस्या आ रही है उनको दुर किया जाएगा। रिंकु प्रजापत, अनुज राईका, आशीष चहल, अनमोल, शनि राईका ने खेल में अच्छा प्रदर्शन किया। दीपक पाल ने बताया कि गांव के स्टेडियम का निर्माण अधूरा मेरा अधिकारीयो व सरकार से अपील है की स्टेडियम पर जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाया जाए। वही खिलाड़ीयो के सम्मान समारोह में विनोद प्रजापत, अमित पाल, अभिषेक, रितिक, अमन कश्यप, अजय प्रजापत, विनीत जुन, गौरव खन्ना, सोनु राईका, अमन वर्मा, मनोज पाल, भलु जागडा, विजय, विकास कश्यप, अंकुश अदीवाल, व युवा समाजसेवी दीपक पाल मौजूद रहे।

- करनाल में दो ट्रालों में भीषण टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
