VS News India |Reporter – Sanju | Safidon | : – स्वास्थ्य विभाग सफीदों के प्रांगण में हरियाणा कर्मचारी महासंघ की त्रिवार्षिक चुनाव संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महासंघ से
एफिलिएटेड बिजली बोर्ड, रोडवेज, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभागों के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस चुनाव मीटिंग की अध्यक्षता महासंघ जिला प्रधान कृष्ण नैन द्वारा की गई थी। सभी कर्मचारियों की
आपसी सहमति से तहसील प्रधान राकेश चंदर बिजली बोर्ड, उप प्रधान बलराज सिंह रोडवेज, सेक्रेटरी सतपाल कुंडू रोडवेज,
कैशियर रामफल सैनी बिजली बोर्ड, ऑर्गेनाइजर गुलशन कुमार बीएंड आर को तीन साल के लिए मनोनीत किया गया।
जिला प्रधान कृष्ण नैन ने मौके पर ही सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।
इस मौके पर मुख्य रूप से जयवीर जुलानी, जय सिंह बीटाणी, कृष्ण चहल, राजबीर ढिल्लों, जितेंद्र भारद्वाज, अनिल पूनियां, राजबीर अत्री, जितेंद्र शर्मा,
रोहताश कुमार, दरवेश कुमार ,अनिल मोटू , संजय कुमार, संदीप कुमार, राजेंदर सिंह, ईश्वर सिंह, रतन लाल, कप्तान सिंह, बिजेन्दर सिंह तथा अन्य
कर्मचारी मौजूद रहे।
