VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव खेड़ाखेमावती में ग्रामीण द्वारा हर गली व गांव की इंट्री के दौरान लगाए गए ठीकरी पहरे के दौरान रविवार सुबह दो संदिग्ध व्यक्तियों को नाके पर पकड़ा ह। पकड़े गए दोनों व्यक्ति अपनी पहचान बिहार के रहने वाले बता रहे हैं, जिन्होंने कहा है कि वह पिछले डेढ़ साल से सफीदों के स्टेशन के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं। इसलिए वह मांगने खाने के लिए गांव खेड़ा खेमावती में आए थे।इस दौरान उनके पास कुछ पर्चे भी छपे हुए थे। जिस पर उन्होंने अपनी गरीबी को दिखा करके पैसे की मांग लोगों से करने की आस जताई थी।ग्रामीणों द्वारा दोनों व्यक्ति को पकड़ने के बाद पुलिस को सौंप दिया है। गांव के सरपंच सुशील कुमार ने कहा है कि उन्हें नाके के दौरान जब दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की तो वह अपने आप को गूंगा साबित करना चाहते थे। लेकिन बाद में पुलिस को मौके पर बुलाया गया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया ।थाना प्रभारी धर्मवीर के अनुसार उन्होंने दोनों व्यक्तियों के पता जानने की कागजात देखे हैं , जो कि वाक्य में ही सफीदों की झुग्गियों में रहते हैं।

उन्हें उनके घर पर सुरक्षित छोड़ दिया गया है।कोरोना वायरस के चलते गांव खेड़ा खेमावती में ही नहीं सफीदों के गांव हॉट, बहादुरगढ़, शीलाखेड़ी खतला आदि ने भी ठीकरी पहरा लगाया गया है।जिसमें ग्रामीण कुडी वाइज गांव के नाकों पर अपनी ड्यूटी दे रही हैं। गांव हाट के सरपंच बिजेंद्र ने कहना है कि वह तो गांव में प्रवेश करने वाले हर दो पहिया व चार पहिया व्हीकल को भी सैनिटाइज कर रहे हैं, ताकि ग्रामीणों को कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सके।
