VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों उपमंडल के गांव निम्नाबाद से पुलिस ने एक व्यक्ति को कच्ची शराब निकालते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव के 42 वर्षीय बलदेव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार सब इंस्पेक्टर छत्रपाल ने जब अपनी टीम के साथ गांव में छापामारी की तो गांव निम्नाबाद निवासी बलदेव के पास से डेड 150 किलो शराब बनाने वाली देसी लाहन बरामद हुआ है। थाना प्रभारी धर्मवीर के अनुसार बलदेव को >मौके पर ही काबू कर लिया गया। और शराब निकालने का पूरा सामान बरामद कर लिया गया था। फिलहाल बलदेव को कोर्ट द्वारा जमानत पर छोड़ दिया गया।
