VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती। समूचे जनपद में दीप जलाकर लोगों ने दिया एक जुटता का संदेश , बने कोरोना वैरियर। जहां कोरोना वायरस से संकट के दौर में समूचा देश लड़ाई लड़ रहा है वहीं मा0 प्राधान मंत्री ने सभी देश वासियों से 05 अप्रैल को 09 बजकर 09 मिनट पर दीप जलाने का आवाहन किया था, ताकि लोगों में कोरोना के विरुद्ध जारी जंग से निराशा को आशा में बदला जा सके, लोगों में आत्मविश्वास बलवान रहे। जिसके फलस्वरूप रविवार को 09 बजे के बाद कोरोना के खिलाफ जनपदवासियों ने दीप, टार्च की रोशनी जलाकर मा0 प्रधान मंत्री के आदेश के समर्थन में एकजुटता का संदेश दिया। वहीं कोरोना वायरस के चलते जहां लाकडाउन के बाद लोग घरों में रहने को मजबूर है। जनपद के लोगों ने कोरोना वैरियर, डॉक्टर, सेना के जवान, सफाईकर्मी घर पर रह रहे लोगों में मनोबल को बढाने के लिए घरों की लाईट बन्द कर बालकनी, घर के अंदर, छतों पर दिप जलाया जो स्वयं में अद्वितीय नजारा रहा।
