VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – हरियाणा बिजली पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन सफीदों यूनिट की एक बैठक सोमवार को विद्युत सदन में प्रधान राजेंद्र वशिष्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन कलीराम शर्मा ने किया। बैठक में विशेष रूप से प्रांतीय महासचिव धर्म सिंह भारद्वाज ने शिरकत की। बैठक में एसोसिएशन की यूनिटों के चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। प्रांतीय महासचिव डीएस भारद्वाज ने कहा कि एसोएिशन की कई यूनिटों के अप्रैल व मई माह में ख्चुनाव संपन्न होने है।

उन्होंने सिलसिलेवार जानकारी देते हुए बताया कि नरवाना सब यूनिट के चुनाव 7 अप्रैल को नेहरू पार्क में, जींद सब यूनिट यूनिट के चुनाव 9 अप्रैल को विभाग के रेस्ट हाउस में तथा सफीदों यूनिट के 14 अप्रैल को 33 केवीए पावर हाउस कॉलोनी में होंगे। इन चुनावों को लेकर जल्द ही पूरा कार्यक्रम निर्धारित कर दिया जाएगा।
