VS News India | Vinay Balmiki | Shrawasti : – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या आज श्रावस्ती लोकसभा के भिनगा में पहुंचे। यहां पर उन्होंने राजा वीरेंद्र कांत सिंह महाविद्यालय मे एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए 58 लोक सभा से भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्र के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील किया। डिप्टी सीएम ने मोदी सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं का बखान किया साथ ही कहा कि किसानों को अब खाद बीज उधार लेने की कोई जरूरत नही है मोदी जी ने अब 2 , 2 हजार रुपये की 3 किस्त किसानों के खाते में भेजने का काम किया है उत्तर प्रदेश सरकार का खजाना किसानों के लिए खुला हुआ है। मोदी जी ने एक और काम किया है कि किसान अगर 1 लाख तक का कर्ज लेता है तो उसे 5 साल तक कोई ब्याज नही देना होगा। जनता मजबूर प्रधानमंत्री नही मजबूत प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। उन्होंने कांगेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आईसीयू में पड़ी हुई पार्टी है। साथ ही अखिलेश यादव के ऊपर तंज कसते हुए कहा की जो अपने पिता और चाचा के नही हुए वो बुआ और जनता के लिए क्या होंगे। साथ ही सपा-बसपा पर जाति के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाते हुए जाति-धर्म से ऊपर उठकर भाजपा को मतदान करने की अपील की। केशव प्रसाद मौर्या ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो अमेठी की सीट हार रहे हैं। कांग्रेस इस बार विपक्ष की भूमिका में भी रहने लायक नही रहेगी। उन्होंने मोदी के द्वारा पांच साल में किये गए कार्य और समृद्ध राष्ट्र के नाम पर वोट मांगा। इस दौरान चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में भी भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

