VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – दिल्ली की सब्जी मंडी में मिले कोरोना के मामलों के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया है और प्रशासन द्वारा सब्जी मंडियों से आढ़तियों के सैंपल इक_ा करने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में सोमवार सुबह सफीदों की सब्जी मंडी में स्वास्थ्य विभाग की टीम आढ़तियों के सैंपल लेने के लिए पहुंची। एंबुलेंस लेकर पहुंची टीम ने सब्जी मंडी के आढ़तियों को अपने कोरोना सैंपल देने के लिए चलने को कहा। टीम द्वारा सब्जी मंडी में घोषणा की गई कि सब्जी मंडी के सभी आढ़तियों के कोरोना सैंपल लिए जाने है और आज केवल 10 आढ़तियों के सैंपल लिए जाएंगे। टीम द्वारा सभी 10 नामों की उद्घोषणा भी की गई और यह भी कहा गया कि आढ़ती तत्परता के साथ सैंपल देने के लिए चले, अन्यथा विलंब होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। टीम की गाड़ी सब्जी मंडी में काफी देर तक खड़ी रही लेकिन कोई आढ़ती सैंपल के लिए आगे नहीं आया। जिस पर एंबुलेंस से फिर घोषणा की गई कि अगर कोई आढ़ती इस गाड़ी में बैठने में दिक्कत महसूस करता है तो वह अपनी गाड़ी या मोटरसाईकिल के माध्यम से भी सीधा नागरिक अस्पताल पहुंचकर अपने-अपने सैंपल दे सकता है। वहीं एस.एच.ओ. देवीलाल भी सब्जी मंडी पहुंचे। उन्होंने फिर घोषणा की कि अगर कोई आढ़ती सैंपल देने में आनाकानी करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने फिर सभी 10 नामों की घोषणा की और दुकानों पर जाकर आढ़तियों से बात करके उन्हे सैंपल के लिए बुलाया। एक या दो आढ़ती तो स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस में बैठे और बाकी अपने-अपने साधनों के माध्यम से सीधे नागरिक अस्पताल पहुंचे।
बाक्स:
आढ़तियों ने की सरकार के कदम की प्रशंसा
सब्जी मंडी के दुकानदारों व आढ़तियों की सैंपलिंग करवाए जाने के सरकार के कदम की प्रशंसा की। उनका कहना था कि सब्जी मंडी में हर रोज हजारों लोग सब्जी लेने व बाहर से सब्जी लेकर लोग यहां पर आते हैं। ऐसे में क्या पता लगता है कि कौन कोरोना संक्रमित हो सकता है। सैंंपलिंग के माध्यम से ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।
बाक्स:
क्या कहते हैं एसएचओ
एसएचओ. देवीलाल ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार आढ़तियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। आज 10 आढ़तियों को सैंपल के लिए बुलाया गया है और बाकी को बाद में सैंपलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
