VS News India | Virender Singh | Jhinda ( Assandh ) : – आज गाँव झिंडा में रत्तक रोड पर गाँव के नौजवान लडको ने मिल कर श्री गुरु अर्जुन देव जी को याद करते हुए मीठे पानी की छबील लगाई हुई है | जिसमे आते जाते सभी राहगीरों को बीना किसी भेद भाव के मीठा पानी पिलाने की सेवा की जा रही है | नौजवान पीढ़ी का कहना हैं के गर्मी में पानी की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं | गर्मी के इस महीने में पानी की एक एक बूँद अमृत जैसा सुख देती है | और हम सभी को यह सेवा करनी चाहिये | गाँव में छबील लगा कर गाँव के लोगो ने राहगीरों को गर्मी से राहत पहुँचाने का काम किया है | इस कार्य में गाँव के सभी नौजवानो के साथ साथ गाँव के बड़े बुजुर्गों ने सेवा में अपना भरपूर सहयोग दिया |

