VS News India | Deepak Kumar | Uchana : – स्वामी गणेशानंद सनातन धर्म कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन उचाना कलां जींद के अध्यापक व विद्यार्थियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधा रोपण किया गया | और पर्यावरण को साफ व शुद्ध रखने हेतु युवा पीढ़ी को प्रेरित भी किया | विद्यार्थियों ने कहा सभी अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा जरुर लगाए ताकि हमारा पर्यावरण शुद्ध रह सके | यदि आप एक पौधा लगाते हैं तो उस से लाखों लोग ऑक्सीजन प्राप्त करके जीवन पाते हैं इस लिए पौधा रोपण हमारे जीवन का आधार भी है इस लिए सभी को पौधा रोपण अवश्य करना चाहिये | ताकि हमारे पर्यावरण को अशुद्ध होने से बचाया जा सके |

