VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों से कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली ने सफीदों को जिला बनाने की मांग की है उन्होंने सरकार से निवेदन किया कि सफीदों की बहुत पुरानी माँग को पूरा करते हुए सरकार को सफ़िदों को जिले का दर्जा देना चाहिएँ। उन्होंने कहा कि कल से खबरों में गोहाना और हाँसी को जिला बनाने की खबर आ रही है हम दुष्यंत-मनोहर सरकार से पुरजोर मांग करते हैं कि गोहाना और हाँसी के साथ सफीदों को भी जिला बनाया जाए क्योंकि सफीदों बहुत पुरानी तहसील है और जिला बनाने की इलाक़े की मुख्य माँग है। सफ़िदों पुरानी तहसील के साथ-साथ एतिहासिक नगरी भी है और सफीदों विधानसभा क्षेत्र को अगर पिछड़ेपन से बाहर निकालना है तो सरकार को सफीदों को जिले का दर्जा देना चाहिए जिससे सफीदों के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा जब जिला प्रशासन के सभी अधिकारि सफीदों में बैठेंगे तो सफीदों के लोगों को और आसपास के क्षेत्र लोगों को कोई परेशानी नही होगी। किसी भी क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए, वहां विकास की गति को तेज करने के लिए सरकार उस क्षेत्र को जिला घोषित करें ताकि प्रशासन की पहली नजर वहां के विकास कार्य पर हो। विधायक सुभाष गांगोली ने कहा सफीदों विधान सभा का जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं सरकार से सफीदों की जनता की तरफ मांग करता हूं कि सरकार इस तरफ विशेष ध्यान दें और सफ़िदों को जिला बनाएँ। अगर सरकार सफीदों को अलग जिला नहीं बनाती तो उसको जींद जिले का हिस्सा बनाए रखें क्योंकि सफ़िदों का एक भी गाँव किसी दूसरे जिले में नही जाना चाहता और सरकार को लोगों की भावना के अनुरूप काम करना चाहिए। अगर सरकार सफीदों विधानसभा को किसी अन्य जिले के साथ जोड़ने की कोशिश करने पर सफीदों विधायक ने इसके विरोध में आमरण अनशन करने की चेतावनी दी।।
