VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्राइवेट स्कूल संघ के हल्काध्यक्ष अरुण खर्ब व समाजसेवी एडवोकेट सियाराम भारद्वाज पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। इस दौरान उन्होंने शहर के कई सार्वजनिक स्थानों पर छायादार पौधे एवं तुलसी-एलोवेरा के पौधे लगाए। पौधे लगाने समय अरुण खर्ब व सियाराम भारद्वाज ने कहा कि पौधों को सुरक्षा देना भी उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष लगाए गए सैकड़ों पौधों अब एक छोटे वृक्ष का रूप ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज पृथ्वी पर जितना प्रदूषण बढ़ रहा है वो समाज के लिए बहुत ही हानिकारक है हमें स्वयं भी और दूसरों को भी सचेत करना होगा। तभी हम अपनी भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण दे सकते है। वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण पूरे समाज के लिए हानिकारक है। कार्यक्रम का मु य लक्ष्य समाज को स्वच्छ पर्यावरण प्रदान करने का था। किस प्रकार से हम पृथ्वी को प्रदूषण रहित बनाने में अपनी भूमिका निभा सकते है। इस दौरान डा.कर्मवीर भी मौजूद रहें।
