टिकटॉक स्टॉर और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का एक वीडियो वायरल हुआ है| इस वीडियो में सोनाली फोगाट हिसार में मार्केट कमेटी के एक सेक्रेटरी को अनाज मंडी में पीटती दिख रही हैं|सोनाली फोगाट से बचने के लिए ये शख्स गिड़गिड़ा रहा है, लेकिन वह लगातार इस पर चप्पलें बरसा रही हैं| सोनाली जब चप्पलें बरसा रहीं थी, उस वक्त यहां पुलिसवाले भी मौजूद थे| लेकिन किसी पुलिसकर्मी ने न तो सोनाली फोगाट को रोकने की कोशिश की, और न इस शख्स को बचाने की|
