VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti :- खम्भे पर चढ़कर फ्यूज बांध रहा युवक करंट की चपेट में आकर झुलसा। थाना कोतवाली भिनगा क्षेत्र के बंठिहवा में बिजली के खंभे पर चढ़कर फ्यूज बाँध रहे युवक असगर अली करंट की चपेट में आकर झुलस गया जिसको परिजनों द्वारा मोटर साइकिल से जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया गया जहाँ चिकित्सको ने प्रारंभिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए बहराइच रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है की राम जी लाइन मैंन के साथ युवक प्राइवेट काम करता था लाइन मैन के कहने पर युवक खम्भे पर चढ़कर फ्यूज बांध रहा था इसी बीच लाइट आ गई और युवक करंट की चपेट में आ गया जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया।
