VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – कस्बे के असंध रोड स्थित जय राधे ट्रेडर्स राइस मिल से 20 से 25 कट्टे चावल चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फिलहाल दो नामजद के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत मेंं गांव खेड़ाखेमावती निवासी अनिल ने आरोप लगाए हुए कहा है कि उसका जय राधे ट्रेडर्स राइस मिल असंध रोड बना हुआ है। जिसमें हैफेड का मिलिंग का काम होता हैं।

राइस मिल में दान का चावल बनाकर एफसीआई को भेजते हैं। वह गाड़ी में जो चावल लोड करके भेजते हैं, उसमें से काफी समय से चावल चोरी हो रहा है। लेकिन राइस मिल का स्टाफ ज्यादा होने के कारण नुकसान चोर को पता नहीं चल रहा है। उन्हें अब शक हुआ है कि मुकेश व जस्सी पर शक है जो हमारा आज गाड़ी नंबर एच आर 56बी 5118 मे से लगभग 20-25 कट्टे चोरी हुए है। उक्त दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाऐं।
