VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – पुलिस ने बैंक खाते से धोखाधड़ी करके 28,500 रुपए निकले के आरोप में अज्ञात पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव हरिगढ़ निवासी शिकायतकर्ता नरेंद्र ने कहा है कि वह 20 मई 2021 को किसी काम से सफीदों आया था और उसका कॉपरेटिव लिमिटेड बैंक सफीदों मैं बैंक खाता है। तभी उसने 20 मई को ही कोटक महिंद्रा बैंक से 4000 निकाले थे।

इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उसके पीछे खड़ा था जो मेरी गतिविधियों को देख रहा था इसके बाद 21 मई को उसके बैंक खाते से 28,500 रुपए निकल गए। इसलिए पुलिस उक्त आरोपों को तलाश करके उसके पैसे वापस दिलवाए। पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

