VS News India | Jind : – जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत जीन्द पुलिस ने उचाना कलां से आरोपी टिन्डा वासी उचाना कलां के कब्जे से 105 लीटर लाहण, गाँव निम्नाबाद से आरोपी कर्मपाल व संदीप वासी हाट के कब्जे से 15.05 बोतल ठेका शराब व गाँव मोरखी से आरोपी नरेश कुमार वासी मोरखी के कब्जे से 11 बोतल अवैध शराब बरामद की है।

अपराधों की रोकथाम के लिए उचाना पुलिस की टीम नजदीक रेलवे फाटक लितानी रोड़ उचाना कलां पर मौजूद थी कि ईएसआई महेन्द्र सिंह को गुप्त सूचना मिली कि टिन्डा वासी उचाना कलां अपने पशुओं के बाडे में अवैध शराब निकालकर बेचने का काम करता है। उपरोक्त सूचना पर टीम ने रैड करके आरोपी के कब्जे से 105 लीटर लाहण बरामद किया है।

थाना सदर सफीदों के अंतर्गत गांव निम्नाबाद से आरोपी कर्मपाल व संदीप वासी हाट के कब्जे से 15.05 बोतल शराब ठेका बरामद की है। इसी प्रकार थाना पिल्लुखेडा एरिया के गांव मोरखी से आरोपी नरेश कुमार वासी मोरखी के कब्जे से 11 बोतल अवैध शराब बरामद की है। उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत संबधित थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
