VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – जनपद श्रावस्ती के तहसील जमुनहा प्रांगण में जिलाधिकारी ओपी आर्य की अध्यक्षता में वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ गोष्ठी का आयोजन की गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी एवम एसडीएम जमुनहा ने हवन पूजन के बाद वृक्षा रोपड़ किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि श्रावस्ती की जनसंख्या के तीन गुना वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि ज्यादा वृक्ष लगाकर ही हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं, हमारा जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा कि बे मौसम बरसात, बारिश का कम ज्यादा होना, सूखे की स्थिति, पर्यावरण का प्रदूषित होना आदि सब वृक्षों की कमी के कारण ही हो रहा है। जिलाधिकारी ने बारिश के पानी का संचय करने पर भी जोर देते हुए कहा कि पानी बहुमूल्य है। वही प्रभागीय वनाधिकारी ओपी यादव ने बताया कि नर्सरी में पर्याप्त मात्रा में पौधे मौजूद है सभी लोगो को पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। वनाधिकारी ने यह भी कहा कि सहजन का वृक्ष जिसमे 300 बीमारियों को दूर करने का गुण है जिसकी सब्जी भी खाई जाती है आप लोग अपने घरों के आस पास लगाएं लाभकारी होगा। इस दौरान जिले व तहसील जमुनहा के तमाम अधिकारीगण मौजूद रहे।
