VS News India | Shravasti : – जनपद श्रावस्ती के थाना इकौना अंतर्गत भलुइहा धसौंली नहर से गुजरने वाले यात्रियों पानी मे एक शव दिखायी दिया। तत्काल ही जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं शव मिलने की बात को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची द्वारा नहर से शव को बाहर निकालकर कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गयी। वहीं मृतक के परिजन भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए । जिससे मृतक की शिनाख्त पवन राव पुत्र बच्चालाल निवासी मदारा थाना इकौना के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि पवन की पत्नी एएनएम है जो नानपारा जनपद बहराइच में तैनात है। वह बुद्द्वार को घर से बाइक लेकर नानपारा निकला था। और घर वापस नही आया। प्रथम दृष्टया युवक के गर्दन पर कटे का निशान दिखाई दे रहा था। वहीं पुलिस को घटना स्थल के पास युवक का जूता ,चश्मा, रुमाल व शराब की 2 बोतले और 2 प्लेटें तथा वहीं खून के धब्बे मिले परन्तु बाइक नही मिली। लोगों द्वारा युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने औपचारिकता पूरी करते हुए शव को शीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
